Relationship Status in Hindi
Relationship Status in Hindi
Relationship Status in Hindi
बहुत दिनों बाद उसे देखा, दिल नहीं भरा पर आँखें भर आईं….
खुद को माफ़ नहीं Ker पाओगे, जिस दिन जिंदगी में हमारी कमी पाओगे.
इश्क में हर बात अजीब होती है, किसी को आशिकी तो किसी को शायरी नसीब होती है
दवो कहने लगी नकाब में भी पहचान लेते हो… हजारों के बीच… मेंने मुस्करा के कहा तेरी आँखों से ही शुरू हुआ था “इश्क” हज़ारों के बीच…
लेकर के मेरा नाम मुझे कोसती तो है … नफरत में ही सही पर मुझे सोचती तो है…
दुनियाँ में इतनी रस्में क्यों हैं, प्यार अगर ज़िंदगी है तो इसमें कसमें क्यों हैं, हमें बताता क्यों नहीं ये राज़ कोई, दिल अगर अपना है तो किसी और के बस में क्यों है
लगता है इक बार फिर मोहब्बत हो ही जाएगी, रात फिर खाव्ब में खुद को मरते देखा है.
सुना है तुम ज़िद्दी बहुत हो, मुझे भी अपनी जिद्द बनालो.!!
मेरी ज़िन्दगी के “तालिबान” हो तुम बेमक़सद तबाही मचा रखीहै
जरा सी जगह छोड देना अपनी नीदो मै, क्योकि आज रात तेरे ख्बाबो मै हमारा बसेरा होगा.
क़दर करलो उनकी जो तुमसे बिना मतलब की चाहत करते हैं.. दुनिया में ख्याल रखने वाले कम और तकलीफ देने वाले ज़्यादा होते है..!
तड़प के देखो किसी की चाहत में, तो पता चलेगा, कि इंतजार क्या होता है, यूं ही मिल जाए, कोई बिना चाहे, तो कैसे पता चलेगा कि प्यार क्या होता है.
अगर हम सुधर गए तो उनका क्या होगा जिनको हमारे पागलपन से प्यार है
आज तो हम खूब रुलायेंगे उन्हें, सुना है उसे रोते हुए लिपट जाने की आदत है!
सिर्फ दो ही वक़्त पर उसका साथ चाहिए, एक तो अभी और एक हमेशा के लिये..
तुम जिन्दगी में आ तो गये हो मगर ख्याल रखना,हम ‘जान’ दे देते हैं मगर ‘जाने’ नहीं देते !!
See More :
0 comments