Trust Status in Hindi
Trust Status in Hindi
Trust Status in Hindi
जीवन का एक सच ये भी है –विश्वास अँधा होता है, अनुभव ही सत्य है।
हर किसी पर आसानी से विश्वास करना और किसी पर भी विश्वास न करना दोनों बराबर ही इन्सान की कमजोरियां हैं।
प्रेम का सबसे बड़ा सबूत विश्वास है।
विश्वास एक रबड़ (इरेज़र) की तरह है जो की हर गलती के बाद कम होता जाता है।
एक दिन किसी ने चलते चलते यूँही पूछ लिया,वो क्या चीज है जो अपने दोस्तों पर बिना सोचे करते हो? हमने कहा विश्वास।
आप क्या जानो…कीमत पानी की नहीं प्यास की है, कीमत मौत की नहीं, साँस की है| प्यार तो बहुत करते है दुनिया मे| पर कीमत प्यार की नहीं हमारे विश्वास की है।।
दुनिया मे एक वही है जिसका विश्वास आँख बंद करके किया जा सकता है, जो की बिना किसी स्वार्थ की आपसे प्यार करता हो।
जो तुमसे बाते करते वक़्त, तुमसे आँखे नहीं मिला सकता| उसका विश्वास कभी ना करो।
हर रिश्ते में विश्वास को रहने दो,जुबान पर हर वक्त अच्छी मिठास रहने दो, जिंदगी जीने का यही अंदाज़ है, न खुद रहो दुखी और उदास, न ही दूसरों को रहने दो|
जिस दिन आपको ये विश्वास हो जायेगा की हर अच्छे बुरे समय मे ईश्वर हमारे साथ है, उस दिन आपकी सारी परेशानियाँ खत्म हो जाएँगी।
उनका विश्वास कभी मत करो जिनकी भावनाये वक्त और जरूरत के अनुसार बदल जायें। विश्वास उनका करो जिनकी भावनाये आपके बुरे समय के साथ ना बदले।
किसी भी रिश्ते मे विश्वास एक मुड़े हुए कागज की तरह है,जो की एक बार मुड़ जाने के बाद, वापस से कभी भी पहले जैसा नहीं हो सकता।
किसी को माफ़ करना आसान है लेकिन वापस से विश्वास करना नहीं।
See This :
0 comments